कुर्था थाना फूंकनेवाले 35 पर एफआइआरसाेमवार शाम को थाने पर हुआ था हमला, परिसर में लगे दो जीपों को कर दिया था आग के हवालेअगलगी करनेवालेे 300 अज्ञात पर भी दर्ज हुआ मामला, मामले की पड़ताल में जुटा पुलिस महकमा कुर्था(अरवल). कुर्था थाने पर हमला व आगजनी के मामले में 35 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. पुलिस ने 300 अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपित किया है. बतौर सूचक थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने मंगलवार को थाना कांड संख्या 170/15 के तहत प्राथमिकी में दो पुलिस वाहन जलाने, अग्निशमन वाहन का शीशा तोड़ने, पांच बाइक क्षतिग्रस्त करने, गश्ती वाहन तोड़ने-फोड़ने व थाना अभिलेख समेत केस रेकॉर्ड जलाने का उल्लेख किया है. सोमवार शाम करेंट से युवक की मौत के बाद यहां आक्रोशित लोगों ने कुर्था थाने पर हमला बोल दिया था. तब पुलिसवालों से भाग कर किसी तरह जान बचायी थी. अरवल डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि कानून को हाथ में लेने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने बताया कि घटना के कारणों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है. आरोपितों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है. छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इधर, कुर्था थाने के पुलिस निरीक्षक रामदेव मांझी ने कहा कि थाने में आगजनी व चौकीदारों से मारपीट को लेकर 35 नामजद व 300 अज्ञात को आरोपित किया गया है. मामले की पड़ताल में पुलिस महकमा जुटा है. वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
कुर्था थाना फूंकनेवाले 35 पर एफआइआर
कुर्था थाना फूंकनेवाले 35 पर एफआइआरसाेमवार शाम को थाने पर हुआ था हमला, परिसर में लगे दो जीपों को कर दिया था आग के हवालेअगलगी करनेवालेे 300 अज्ञात पर भी दर्ज हुआ मामला, मामले की पड़ताल में जुटा पुलिस महकमा कुर्था(अरवल). कुर्था थाने पर हमला व आगजनी के मामले में 35 लोगों पर एफआइआर दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement