एस ड्राइव में 38 गिरफ्तार ,11 को भेजा जेल अभियान में तोड़ी गयी अवैध शराब की भट्ठियां रोको -टोको अभियान में जब्त की गयी पांच बाइकें शहर के कई स्थानों पर एसएसबी के जवानों ने की वाहनों की सघन जांच जहानाबाद . विधि -व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र में विशेष छापेमारी,वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान के साथ-साथ अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई तेज की गयी है. एस ड्राइव में पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया. रोको-टोको अभियान में पांच बाइकें जब्त की गयी और कई अवैध भट्ठियां ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये. शनिवार की रात एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर चलाए गये विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 38 लोगों में 11 को जेल भेजा गया. जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. एस ड्राइव में ओकरी ओपी क्षेत्र से 3, जहानाबाद थाना क्षेत्र से 2, मखदुमपुर से 5, घोसी से 1, शकुराबाद से 4, काको से 6, परसबिगहा से 3, पाली से 1, हुलासगंज से 8, कड़ौना ओपी से 4 और अनुसूचित जाति जन जाति थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जहानाबाद टाऊन थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. उधर पाली थाने के समीप रोको -टोको अभियान में जांच के दौरान पांच मोटरसाइिकलें जब्त की गयी. वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल कर उन्हें मुक्त कर दिया गया. अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ टेहटा ओपी की पुलिस ने मीरा बिगहा , कोहरा और सरेन गांव के समीप संचालित अवैध शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त की और शराब बनाने की उपकरणों को नष्ट किया. पुलिस को आते देख अवैध कारोबारी और पियक्कड़ भाग निकले.
BREAKING NEWS
एस ड्राइव में 38 गिरफ्तार ,11 को भेजा जेल
एस ड्राइव में 38 गिरफ्तार ,11 को भेजा जेल अभियान में तोड़ी गयी अवैध शराब की भट्ठियां रोको -टोको अभियान में जब्त की गयी पांच बाइकें शहर के कई स्थानों पर एसएसबी के जवानों ने की वाहनों की सघन जांच जहानाबाद . विधि -व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिले के सभी थाना और ओपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement