कुएं में फेंकी मिली दवा मामले की जांच शुरूजहानाबाद . सिकरिया के समीप कुएं में भारी पैमाने पर दवाइयां किसने फेंकी यह तो अभी रहस्मय है लेकिन प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. जो दवा जब्त किये गये हैं वो जहानाबाद सदर अस्पताल से निर्गत हुआ है या दूसरे जगह से लाकर यहां फेंका गया है, इसकी जांच पड़ताल शुरू हो गयी है. फिलहाल जो 50-60 किस्म की जब्त दवाओं की सूची बनायी गयी है , उसका मिलान सदर अस्पताल के भंडार से किया जा रहा है और पता किया जा रहा है कि किस अस्पताल के लिए दवा निर्गत किया गया था. चुँकि इसे फेंकने में एक एंबुलेंस का उपयोग किया गया है. इस मामले में उक्त एंबुलेंस की भी खोज की जा रही है. सरकारी एंबुलेंस में जीपीएस की सुविधा है. उसके आधार पर जांच की जा रही है कि तीन दिन पूर्व सरकारी एंबुलेंस किस-किस इलाके में रन कर रहा था. दवा फेंकने में सरकारी या प्राइवेट एंबुलेंस का उपयोग किया गया है, इसकी जांच की जा रही है.
कुएं में फेंकी मिली दवा मामले की जांच शुरू
कुएं में फेंकी मिली दवा मामले की जांच शुरूजहानाबाद . सिकरिया के समीप कुएं में भारी पैमाने पर दवाइयां किसने फेंकी यह तो अभी रहस्मय है लेकिन प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. जो दवा जब्त किये गये हैं वो जहानाबाद सदर अस्पताल से निर्गत हुआ है या दूसरे जगह से लाकर यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement