25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैजनाथ बने माध्यमिक शक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष

बैजनाथ बने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतनी . शकुराबाद स्थित प्रवेशिका इंटर विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का छठा त्रैवार्षिक अधिवेशन 2015 सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन संघ के प्रदेश महासचिव सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने की. उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा कि शिक्षकों को द्नाने दायित्व सही ढंग […]

बैजनाथ बने माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रतनी . शकुराबाद स्थित प्रवेशिका इंटर विद्यालय के प्रांगण में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का छठा त्रैवार्षिक अधिवेशन 2015 सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन संघ के प्रदेश महासचिव सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने की. उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा कि शिक्षकों को द्नाने दायित्व सही ढंग से उठाना चाहिए. शिक्षक वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त करायें तथा बच्चों को भी कदाचार से दूर रहने की सलाह दें. उद्घाटन के बाद प्रयोजक डीएन सिन्हा, देवेश सिंह, रामाशीष सिंह, परशुराम सिंह एवं सुदर्शन सिंद्कीके देख -रेख में चुनाव कराया गया. चुनाव में 56 वोटर थे.जिसमें 55 वोटरों ने भाग लिया. अध्यक्ष पद के लिए बैजनाथ प्रसाद शर्मा, जनार्दन प्रसाद सिंह ने नामांकन किया. बैजनाथ शर्मा को 45 मत तथा जनार्दन शर्मा को10 मत मिले. बैजनाथ शर्मा 35 मतों से विजयी हुए. सचिव पद पर विद्यानंद शर्मा 35 मत से विजयी हुए. संयुक्त सचिव पद के लिए मो अमीरउद्दीन खान, मुुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रंधीर कुमार, दुर्गेश कुमार विजयी हुए. प्रमंडल कार्य समिति के लिए रामकिशोर शर्मा एवं राजेश कुमार तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रवीण कुमार निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष के लिए कमल नयन, कोषाध्यक्ष के लिए संजय कुमार, अध्यक्ष परीक्षा समिति के लिए विनयशील गौतम, सचिव परीक्षा समिति के लिए संजय कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए. निर्वाचित पदाधिकारीयों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. चुनाव के उपरान्त नयी कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सचिव विद्यानन्द शर्मा ने जिले के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें