रसोइया के घर में चल रहा विद्यालयबीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण रतनी (जहानाबाद). नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरना खास मुसहरी का अपना भवन नहीं रहने के कारण रसोइया के घर में विद्यालय का संचालन हो रहा है. वर्ष 2006 में इस विद्यालय का उद्घाटन बड़े तामझाम के साथ किया गया था. लेकिन जहां विद्यालय चलना चाहिए वहां विद्यालय भवन का अभाव रहने के कारण यह विद्यालय रसोइया के घर में संचालित किया जा रहा है. हालांकि भवन निर्माण के लिए सर्वशिक्षा अभियान से राशि भेजी गयी थी लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं रहने कारण राशि विभाग को वापस कर दी गयी. इस विद्यालय में लगभग 130 बच्चों का नामांकन है जिसे पढ़ाने के लिए महज एक प्रधानाध्यापिका एवं एक सहायक शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. हालांकी यहां एमडीएम संचालित है. लेकिन बच्चों को गुणवतापूर्ण मध्याह्न भोजन नहीं परोसा जाता है. इस संबंध में बीइओ मुजीब अंसारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को मुसहरी स्थित सामुदायिक भवन में विद्यालय संचालन के लिए कहा गया है फिर भी रसोइया के घर पर ही संचालन कर रहीं हैं. इसलिए प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण का उचित जवाब नही मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
रसोइया के घर में चल रहा वद्यिालय
रसोइया के घर में चल रहा विद्यालयबीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण रतनी (जहानाबाद). नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरना खास मुसहरी का अपना भवन नहीं रहने के कारण रसोइया के घर में विद्यालय का संचालन हो रहा है. वर्ष 2006 में इस विद्यालय का उद्घाटन बड़े तामझाम के साथ किया गया था. लेकिन जहां विद्यालय चलना चाहिए वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement