जहानाबाद(नगर) : मानस इंटरनेशन पब्लिक स्कूल दक्षिणी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने छात्रों को राष्ट्र का कर्णधार बताते हुए कहा कि देश के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बल्कि जरूरत हैं उन्हें विकसित करते हुए उचित मार्ग दर्शन देने की. इसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों को संवेदनशील बनना पड़ेगा.
छात्रों को भी कड़ी मेहनत के साथ बड़े सपने देखने होंगे तभी विश्व के मानचित्र पर विज्ञान के क्षेत्र में हमारा देश महान बनेगा.उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में निश्चय ही महती भूमिका निभायेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मानस इंटरनेशन स्कूल समूह के चेयरमैन प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर भारत को पुन: प्राचीन गौरव के रूप में स्थापित करना है तो इसके लिए देश के स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी के लिए छात्रों को उत्साहित करना होगा. भारत की ताकत को दुनिया भी स्वीकारती है .
उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को नयी शिक्षा मिले जिसमें पुराने ज्ञान, विज्ञान और संस्कृति संस्कार का मिश्रण हो तभी दुनिया में विज्ञान के क्षेत्र में यह देश विज्ञान गुरु बनेगा. इस अवसर पर आचार्य रंगेश स्वामी जी ने छात्र-छात्राओं को अार्शीवाद एवं उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामना की.