जहानाबाद(नगर) : जिले में 14 से 20 दिसंबर तक फाइलेरिया दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीइसी टैबलेट के साथ एलबेंडाजोल की गोली खिलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सदर अस्पताल में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर द्वारा किया गया. इस मौके पर कई लोगों को डीइसी टैबलेट की खुराक दी गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस पर पैनी नजर रखी जाये तथा सुनिश्चित किया जाये कि सभी को डीइसी टैबलेट की खुराक दी जाये.
कार्यक्रम के संबंध में जिला वेक्टर वोर्न पदाधिकारी डाॅ. दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 1132 दवा वितरक बनाये गये हैं. जबकि कार्यक्रम की निगरानी के लिए 122 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. दवा वितरक घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीइसी टैबलेट खिलायेंगे. यह कार्यक्रम जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा है. 20 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा. सदर अस्पताल में कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. ध्रूव कुमार गुप्ता, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. केके राय, डाॅ, बाल्मिकी शरण कश्यप, डाॅ. मेराज हुसैन के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे.