गया पुलिस की गिरफ्त में आया जहानाबाद का माओवादी राजेश शर्मावरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन का जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा का करीबी (दायां हाथ) माओवादी राजेश शर्मा को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जहानाबाद जिले के सकूराबाद थाने के पुंडिला गांव का रहनेवाला है. वह गया, जहानाबाद, नवादा व अरवल के सीमावर्ती इलाके में माओवादी घटनाओं में शामिल रहता था और जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा को हर प्रकार से सहयोग करता था. उक्त बातें सोमवार को गया एसएसपी गरिमा मलिक ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने माओवादी राजेश शर्मा को पेश करते हुए कहीं. एसएसपी ने बताया कि फतेहपुर थाना इलाके में माओवादी राजेश शर्मा की गतिविधियां होने की सूचना मिली. तुरंत एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी के नेतृत्व में फतेहपुर इलाके में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. इसमें फतेहपुर थानाध्यक्ष लाल मणि दूबे व एसटीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए नाटकीय तरीके से माओवादी राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.बसकटवा के जंगल में पुलिस पर भी की थी फायरिंगएसएसपी ने बताया कि विगत 18 सितंबर को गया जिले के फतेहपुर व नवादा जिले की सीमा पर स्थित बसकटवा जंगल में कांबिंग ऑपरेशन के दौरान माओवादियों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला किया था. इसमें पुलिस के कई वरीय अधिकारी बाल-बाल बच गये थे. लेकिन, बाद में पुलिस ने माओवादियों ने उन्हें मुंह तोड़ जबाव दिया था. इस घटना में जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा व उनका सहयोगी राजेश शर्मा भी शामिल था. एसएसपी ने बताया कि विगत 31 अगस्त को माओवादी राजेश शर्मा की टीम ने लेवी की मांग को लेकर खिजरसराय थाना इलाके में बन रहे पावरग्रिड पर भी हमला किया था. इस मामले को लेकर खिजरसराय थाने में राजेश शर्मा के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी थी. एसएसपी ने बताया कि ये दोनों मामले हाल ही के हैं. इसके अलावा माओवादी राजेश के विरुद्ध गया, नवादा, जहानाबाद व अरवल के सीमावर्ती थानों में कई माओवादी घटनाओं से संबंधित मामले दर्ज हैं. इन थानों से माओवादी राजेश का इतिहास खंगाला जा रहा है.जोनल कमांडर प्रदुमन की टीम में शामिल हैं कई माओवादीएसएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये माओवादी राजेश से पूछताछ में पता चला है कि गया, जहानाबाद, नवादा व अरवल जिले के सीमावर्ती इलाके में जोनल कमांडर प्रदूमन शर्मा उर्फ लूल्हा उर्फ कुंदन उर्फ काना उर्फ बाबा, पुरुषोतम, मुन्नी बाा, सुनील दास, राजेश दास, सन्नी, बच्चू, बिहारी, गुड्डू, महेश, श्रवण भूइंया, टाइगर उर्फ जितेंद्र सिंह, कपिल मांझी, कविलाल, बाबू चंद, राजेश यादव, चुन्नू शर्मा, अगम जी, अजय यादव, दीपक उर्फ अनिल यादव, सत्येंद्र मांझी, बादल, तूफानी यादव, बंगाली दा, मुकेश, गुड्डू शर्मा, संतोष, विनोद, विपिन, धर्मेंद्र, साकेत, महेश, नेपाल, पंकज, रवींद्र व सनोज सहित अन्य माओवादी सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
गया पुलिस की गिरफ्त में आया जहानाबाद का माओवादी राजेश शर्मा
गया पुलिस की गिरफ्त में आया जहानाबाद का माओवादी राजेश शर्मावरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन का जोनल कमांडर प्रदुमन शर्मा का करीबी (दायां हाथ) माओवादी राजेश शर्मा को गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह जहानाबाद जिले के सकूराबाद थाने के पुंडिला गांव का रहनेवाला है. वह गया, जहानाबाद, नवादा व अरवल के सीमावर्ती इलाके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement