अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लूटे 50 हजारजहानाबाद -घोसी रोड में काजीसराय के पास सरेशाम हुई घटनातीन लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे रुपयेपंप के दो स्टाफ को बंधक बनाकर की मारपीट जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के जहानाबाद -घोसी रोड में काजीसराय के समीप एक पेट्रोल पंप को सरेशाम बाइक सवार हथियारबंद लुटेरो ने लूट लिया. घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे हुई. अपराधियों ने हरी प्रपन्न उर्फ पप्पू जी के पंट्रोल पंप से 50 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों की संख्या तीन थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. ग्राहक बन कर आये थेइस संबंध में घोसी के नरमा गांव निवासी पेट्रोल पंप के मालिक ने बताया कि एक पल्सर मोटर साइकिल पर सवार तीन लुटेरे पंप पर आये और एक सौ रुपये का पेट्रोल लिया. उसी वक्त एक दूसरी बाइक पर आया युवक 40 रुपये का पेट्रोल लेकर चला गया. इसके बाद पल्सर से आये तीन युवक लुटेरे पंप के केबिन में घुस आये. मना करने पर अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पेट्रोल पंप के दो स्टाफ संजीव कुमार और मिथिलेश कुमार के साथ मारपीट की और दोनों को बंधक बना कर कमरे में बंद कर दिया. कैश काउंटर की चाबी छीन ली और वहां रखे 50 हजार रुपये लूट कर चलते बने. केबिन में बंद एक स्टाफ ने मोबाइल फोन से इस घटना की सूचना काजीसराय निवासी अपने एक रिश्तेदार को दी. गांव से लोग जब आये, तो दोनो पंपकर्मियों को बाहर निकाला गया. इसकी सूचना पाकर पेट्रोल पंप के संचालक जो गया में थे, यहां आये और लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लूटे 50 हजार
अपराधियों ने पेट्रोल पंप से लूटे 50 हजारजहानाबाद -घोसी रोड में काजीसराय के पास सरेशाम हुई घटनातीन लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे रुपयेपंप के दो स्टाफ को बंधक बनाकर की मारपीट जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के जहानाबाद -घोसी रोड में काजीसराय के समीप एक पेट्रोल पंप को सरेशाम बाइक सवार हथियारबंद लुटेरो ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement