28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में कैद बंदी लगा रहा न्याय की गुहार

जेल में कैद बंदी लगा रहा न्याय की गुहार कहा राजनीतिक साजिश का हुआ शिकार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से कर रहा आरजूबंदी के परिजन ने दिये आवेदन में किया है जिक्र जहानाबाद . शहर के चर्चित कांड संगीता देवी प्रकरण में जेल में बंद एक बंदी हेमंत शरण उर्फ कुंदन ने बंदी आवेदन -पत्र के […]

जेल में कैद बंदी लगा रहा न्याय की गुहार कहा राजनीतिक साजिश का हुआ शिकार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से कर रहा आरजूबंदी के परिजन ने दिये आवेदन में किया है जिक्र जहानाबाद . शहर के चर्चित कांड संगीता देवी प्रकरण में जेल में बंद एक बंदी हेमंत शरण उर्फ कुंदन ने बंदी आवेदन -पत्र के जरिये मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में जिक्र किया है कि जिस कांड सं. 297/14 में मुझे अभियुक्त बताया गया है. उस कांड की प्राथमिकी का आवेदन मेरे छोटे भाई द्वारा लिखी गयी थी. मामले में मेरे ही दोस्त की हत्या आरोप पुलिस अनुसंधान में मेरे ही मत्थे मढ़ दिया गया है. जबकि हकीकत दुनिया जानती है कि मामले में दोषी कौन है. मेरे द्वारा ही पुलिस को सूचना दी गयी थी कि मेरे दोस्त की हत्या कर दी गयी है. मैसेज कर पुलिस वालों को घटना की जानकारी भी दी गयी. न्यायालय को भेजे आवेदन में बंदी ने गुहार लगायी है कि मामले का अनुसंधान सही तरीके से कराया जाये. साथ ही मोबाइल टावर का लोकेशन भी लिया जाये. ताकि मेरी संलिप्तता की सही तरीके से जांच हो सके. बंदी ने यह भी आरोप लगाया है कि मैं उस वक्त लोजपा युवा मोरचा का जिलाध्यक्ष था. राजनीतिक साजिश के तहत मुझे मामले में फंसाया गया है. जांच कर न्याय करने की कृपा की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें