11 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाईकरपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 11 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई़ इन 11 शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक प्रमाणपत्र की छाया प्रति जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इनके मानदेय पर रोक लगा दी गयी है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिक राम शर्मा ने बताया कि एनपीएस बुद्धु विगहा के सूरज कुमार, आजाद नगर की सुधा कुमारी कन्या प्राथमिक विद्यालय, बेलखरा की करुणा कुमारी एनपीएच किंजर मुसहरी की अपराजिता कुमारी, पीएस पीढ़ो के राजीव कुमार पाठक, एनपीएस बैरबाना की सीता पति कुमारी, एनपीएस मुड़ला विगहा की मनोरमा कुमारी एनपीएस परसन विगहा की कविता कुमारी, एनपी राय बेलखरी मठिया की माधुरी कुमारी एवं सीमा कुमारी तथा एनजेएस, महपुरबारा के रणविजय सिंह के वेतन गत तीन माह से रोक दिया गया है. बीइओ ने बताया कि इन नियोजित शिक्षकों से बीइटीइटी का रिजल्ट कार्ड, एडमिट कार्ड, मैट्रिक एवं इंटर का मूल प्रमाणपत्र की छाया प्रति की मांग की गयी थी. उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों से छाया प्रति की मांग कई बार की गयी लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी. उन्होंने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि उन शिक्षकों का प्रमाणपत्र संदिग्ध हो सकता है. एक शिक्षिका के द्वारा पूर्व में दिये गये प्रमाणपत्रों की छाया प्रति में किसी प्रमाणपत्र पर पिता पति का नाम कुछ और तो किसी पर और है. बीइओ ने बताया कि यदि इन शिक्षकाें के द्वारा शीघ्र ही प्रमाणपत्रों की छायाप्रति जांच के लिए उपलब्ध नहीं करायी जाती है, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
11 शक्षिकों पर हो सकती है कार्रवाई
11 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाईकरपी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 11 शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई़ इन 11 शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक प्रमाणपत्र की छाया प्रति जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इनके मानदेय पर रोक लगा दी गयी है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिक राम शर्मा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement