महिला थाने में सास को सुपुर्द की गयी युवती छानबीन के बाद पुलिस ने उठाया कदम जहानाबाद. शहर के मदारपुर (उंटा) मोहल्ले से हंगामे के बीच सुरक्षित निकालकर महिला थाने में लायी गयी दो लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया. थाने में गहन पूछताछ के बाद विवाहिता एक युवती बरखा कुमारी उर्फ मुस्कान, को उसके पति और सास को सुपुर्द कर दिया गया. अररिया की ही निवासी दूसरी लड़की मुस्कान की सहेली बतायी गयी है. उसे भी उसी के साथ भेजा गया है. उस पर देह व्यापार का धंधा करने का लगाया गया आरोप गलत साबित हुआ है. जहानाबाद महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने दोनों लड़कियों को थाने में लाकर पूछताछ की और उसके बयान के आधार पर उसकी सास और पति अभिमन्यु प्रकाश को बुलाया. थानाध्यक्ष ने बताया की युवती के सास ने उसे अपना पतोहू बताया. यह भी कहा है कि आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए उसे मना किया गया था लेकिन वह ऐसा नहीं और उसके बेटे ने ही मदारपुर में किराये के मकान में रखा था. महिला थाने में सास-पतोहू एक साथ रहने पर सहमति व्यक्त की जिसके आधार पर पुलिस ने युवती को उसके सास और पति के हवाले कर दिया.
BREAKING NEWS
महिला थाने में सास को सुपुर्द की गयी युवती
महिला थाने में सास को सुपुर्द की गयी युवती छानबीन के बाद पुलिस ने उठाया कदम जहानाबाद. शहर के मदारपुर (उंटा) मोहल्ले से हंगामे के बीच सुरक्षित निकालकर महिला थाने में लायी गयी दो लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया. थाने में गहन पूछताछ के बाद विवाहिता एक युवती बरखा कुमारी उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement