जहानाबाद(नगर) : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय जनसंख्या शिक्षा प्रदर्शनी 2015 में जिले की डीएवी स्कूल की छात्रा आरुषि प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. उक्त छात्रा का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रदर्शनी के लिए किया गया है.
नौंवी कक्षा की छात्रा आरुषि प्रिया के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य एस के बख्शी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके माता-पिता को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इधर हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के हुलासगंज इंटर विद्यालय के छात्रा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित 43 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2015 में भाग लिया था.
कृषि एवं खाद्य सुरक्षा में शिवानी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. वहीं इंटर विद्यालय हुलासगंज की छात्रा मुस्कान कुमारी गणित में तृतीय स्थान प्राप्त की. प्रमाणपत्र एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कार डाॅ. मुरली मनोहर सिंह के निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण् परिषद(महेन्द्र पटना) के द्वारा किया.
इस सफलता के लिए इंटर विद्यालय हुलासगंज के विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्राओं को शुभकामना दी. शिवानी कुमारी के पिता निलेश शर्मा ने आगे कृषि वैज्ञानिक बनाने की इच्छा प्रकट की. देश स्तर की प्रतियोगिता कलकत्ता में आयोजित की जायेगी.