17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंशी गांव में अब तक सड़क नर्मिाण नहीं

वंशी गांव में अब तक सड़क निर्माण नहींवंशी (अरवल). वंशी गांव के ग्रामीणों द्वारा बार- बार सड़क निर्माण की मांग किये जाने के बावजूद आज तक सड़क निर्माण नहीं हुई. सड़क के अभाव में लोग पुनपुन नदी के किनारे पगडंडी से आते- जाते हैं. इसके लिए कई बार जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी […]

वंशी गांव में अब तक सड़क निर्माण नहींवंशी (अरवल). वंशी गांव के ग्रामीणों द्वारा बार- बार सड़क निर्माण की मांग किये जाने के बावजूद आज तक सड़क निर्माण नहीं हुई. सड़क के अभाव में लोग पुनपुन नदी के किनारे पगडंडी से आते- जाते हैं. इसके लिए कई बार जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगायी गयी है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई. नदी किनारे पगडंडी से आने- जाने में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. पगडंडी रास्ता चिकनी मिट्टी का होने के कारण फिसल कर नदी नदी में गिरने का डर बराबर बना रहता है. वहीं बीडीओ ने बताया कि वंशी गांव में सड़क निर्माण के लिए बैठक कर प्रसताव पारित किया गया है.साथ ही जिले को लिख कर भेजा गया है. वहीं स्थानीय मुखिया बताते हैं कि वंशी गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने -जाने में पगडंडी का रास्ता बेहद खतरनाक है. पंचायत में राशि आते ही सड़क निर्माण का काम करवाया जायेगा. ग्रामीण जदयू जिला के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री राम शर्मा, कपिल सिंह ने बताया कि प्रखंड के स्थापना काल के 19 वर्ष बीतने के बाद भी वंशी गांव में आने -जाने के लिए सड़क निर्माण नहीं करवाया गया. ग्रामीण मनोज कुमार सिंह, कमता सिंह, कल्पना देवी ममता कुमारी सहित अन्य लोग बताते हैं कि सड़क के अभाव में मरीजों को सोनभद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए खाट पर उठाकर ले जाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें