बंधुगंज पशु चिकित्सालय में छह माह से डॉक्टर नहींफोटो 10-14 मोदनगंज. बंधुगंज पशु चिकित्सालय में आस पास के इलाके के लोग पशुओं का इलाज करवाने के लिए आते हैं. लेकिन पिछले छह माह से बिना पशु चिकित्सक के ही यह अस्पताल चल रहा है. वर्तमान में इस पशु चिकित्सालय में एक डाटा ऑपरेटर , एक पशुधन सहायक और रात्री पहरी मौजूद है. पशु चिकित्सालय भार्थू के चिकित्सक को यहां का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है . यहां के कर्मचारियों ने बताया कि डाॅ. साहेब शनिवार और गुरुवार को यहां आते हैं. बाकि शेष दिन अपने मूल योगदान वाले अस्पताल भार्थू में रहते हैं. वहीं आसपास के पशुपालक बताते हैं कि डॉक्टर साहब कब आते है, कब चले जाते हैं इसकी जानकारी हमलोग को नहीं रहती है.इसके कारण हमलोगों को पशुओं का इलाज करवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. क्या कहते हैं पशुपालक : डाॅक्टर नहीं रहने के करण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सरकार को यहां चिकित्सक तैनात करनी चाहिए : देवनंदन शर्मा ,बंधुगंज निवासी डाॅक्टर के नहीं रहने के कारण कभी-कभी पशुओं की मौत भी हो जाती है. सरकार को इस समस्या से जल्द निजात दिलाना चाहिए. : विजेंद्र यादव ,नुरपुर निवासी मोदनगंज एवं धोबी प्रखंड के दर्जनों गांवों के पशुपालक लोग इस पशु चिकित्सालय पर आश्रित हैं. सरकार को ध्यान देकर इस समस्या का निदान करना चाहिए. :सदाशिव शर्मा,कोरमा निवासी यहां स्थायी रूप से चिकित्सक की तैनाती हो यही हमलोगों को सरकार से मांग है. : प्रमोद शर्मा ,पशुपालक सरकार को जल्द ही यहां चिकित्सक की स्थायी तैनाती करनी चाहिए, जिससे क्षेत्र के पशुपालकों के ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. :रामेश्वर प्रसाद केशरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष
BREAKING NEWS
बंधुगंज पशु चिकत्सिालय में छह माह से डॉक्टर नहीं
बंधुगंज पशु चिकित्सालय में छह माह से डॉक्टर नहींफोटो 10-14 मोदनगंज. बंधुगंज पशु चिकित्सालय में आस पास के इलाके के लोग पशुओं का इलाज करवाने के लिए आते हैं. लेकिन पिछले छह माह से बिना पशु चिकित्सक के ही यह अस्पताल चल रहा है. वर्तमान में इस पशु चिकित्सालय में एक डाटा ऑपरेटर , एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement