18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में क्राइम पर रखें कंट्रोल: एसपी

हर हाल में क्राइम पर रखें कंट्रोल: एसपी मासिक अपराध गोष्ठी में थाना व ओपी अध्यक्षों को दिये गये निर्देश दर्ज कांडों का तेजी से निष्पादन करने की दी गयी नसीहत माओवादी बंद के आह्वान को लेकर नक्सल प्रभावित थानों को किया हाई अलर्ट कहा मुस्तैदी के साथ हो संतरी डयूटी फोटो-07 जहानाबाद. एसपी आदित्य […]

हर हाल में क्राइम पर रखें कंट्रोल: एसपी मासिक अपराध गोष्ठी में थाना व ओपी अध्यक्षों को दिये गये निर्देश दर्ज कांडों का तेजी से निष्पादन करने की दी गयी नसीहत माओवादी बंद के आह्वान को लेकर नक्सल प्रभावित थानों को किया हाई अलर्ट कहा मुस्तैदी के साथ हो संतरी डयूटी फोटो-07 जहानाबाद. एसपी आदित्य कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) की, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में क्राइम पर कंट्रोल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया कि संपत्तिमूलक अपराध की घटनाएं न हों, इसको लेकर पदाधिकारी सजग रहें. किसी भी तरह की क्राइम की सूचना मिलते ही संबंधित स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करें. तकरीबन ढाई घंटे तक चली बैठक में एसपी ने एक-एक कर सभी थाने में दर्ज कांडों की अद्यतन जानकारी ली और मामले का निष्पादन तेजी से करने का निर्देश दिया. बैंकलूट, चोरी, डकैती, सड़क लूट की घटनाएं नही हो इसके लिए सजगता बरतें, गश्त तेज करने और सर्च अभियान में तेजी लाने के लिए कहा गया. माओवादियों के गया जिले में दिवसीय बंद के आह्वान के मद्देनजर जहानाबाद जिले में भी पूरी तरह चौकसी बरतें. किसी अप्रिय संभावना के मद्देनजर नक्सल प्रभावित थाने को विशेषकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. थाने में संतरी डयूटी को मुस्तैद रखने का निर्देश एसपी ने दिया है. क्राइम मीटिंग में एएसपी संजय कुमार सिंह ने, एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडपीओ अशफाक अंसारी के अलावा सभी थाना व ओपी, महिला थाना और अनुसूचित जाति -जनजाति थाना के प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें