बसेरा बना बनायी जाती थी बाइक लूट की योजनाचोरी के बरामद बाइक मामले में एफआइआर दर्ज अरवल, पटना, गया व जहानाबाद के गांवों के निवासी हैं सात अभियुक्त जहानाबाद . सूबे के विभिन्न जिलों में दोपहिया और चरपहिया वाहनों की चोरी या लूट मामले में शामिल अपराधियों के तार जहानाबाद शहर से जुड़े हैं. बाइक लूटनेवाले गिरोह के कई सदस्य वैसे तो निवासी हैं अरवल, पटना और गया के गांवों के, पर उनमें पांच अपराधी ऐसे हैं, जो जहानाबाद शहर में रहते थे और यहीं लूट और चोरी की योजना बनाने के बाद विभिन्न जिलों में घटनाओं को अंजाम देते थे. यह खुलासा हुआ है शहर के पूर्वी गांधी मैदान स्थित हिमांशु रंजन उर्फ छोटू के घर से चोरी की एक बाइक बरामद होने के बाद. बाइक बरामदगी के संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इसमें सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पूर्वी गांधी मैदान के एक घर से बरामद काले रंग की ग्लैमर औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हिमांशु रंजन उर्फ छोटू की निशानदेही पर हुई. हिमांशु के साथ कुछ दिन पूर्व उन सभी सात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी जो यहां दर्ज की गयी एफआइआर के अभियुक्त बनाये गये हैं. खबर के अनुसार अभियुक्त समी कुमार अरवल जिले के शहर तेलपा (करपी), रामप्रकाश कुमार शर्मा उर्फ प्रणव कुमार कुसरे (करपी), सोनू शर्मा किशुनपुर (मखदुमपुर), अक्षय कुमार डेलीपुर (बख्तियारपुर) पटना, प्रिंस कुमार उर्फ सूरज एवं आशीष कुमार उर्फ रामाशीष सामोर विगहा (शेरघाटी ) गया और विकास कुमार, किशुनपुर (मखदुमपुर) का निवासी है. इसमें प्रणव, सोनू, अक्षय, विकाश और हिमांशु जहानाबाद शहर के विभिन्न मुहल्लों में रहते थे, जो औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र से चोरी की इनोवा गाड़ी के साथ पकड़े गये थे. बताया जाता है कि अब भी बाइक लूट, चोरी सहित अन्य घटनाएं करनेवाले गिरोह के सदस्य इस शहर में ठिकाने बना कर रह रहे हैं, जिसकी तलाश करने के लिए नगर थाने की पुलिस सक्रिय है.
BREAKING NEWS
बसेरा बना बनायी जाती थी बाइक लूट की योजना
बसेरा बना बनायी जाती थी बाइक लूट की योजनाचोरी के बरामद बाइक मामले में एफआइआर दर्ज अरवल, पटना, गया व जहानाबाद के गांवों के निवासी हैं सात अभियुक्त जहानाबाद . सूबे के विभिन्न जिलों में दोपहिया और चरपहिया वाहनों की चोरी या लूट मामले में शामिल अपराधियों के तार जहानाबाद शहर से जुड़े हैं. बाइक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement