जहानाबाद(नगर) : शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने उर्दू विद्यालय का निरीक्षण किया . अस्पताल मोड़ स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में छात्रों की कम उपस्थिति देख डीइओ ने विद्यालय प्रधान को जमकर फटकार लगायी.
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सिर्फ 30-35 छात्र उपस्थित थे. जबकि 317 छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालय में है. वहीं तीन शिक्षक उपस्थित मिले जबकि 2 शिक्षक सीएल भर कर गायब थे.
विद्यालय की एक अन्य शिक्षिका को पिछले माह अमान्य संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त करने के कारण बरखास्त कर दिया गया था. डीइओ ने प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा