जहानाबाद(नगर) : उच्च विद्यालय नोआवां के सभागार में जलवायु परिवर्तन – कारण , परिणाम एवं निदान विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया . परिचर्चा के शुरुआत में लोगों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा डाॅ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की . परिचर्चा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण एवं वाद -विवाद के माध्यम से भाग लिया .
जबकि गण्यमान्य लोगों द्वारा उनसे प्रश्न पूछे गये जिसके कारण जलवायु परिवर्तन पर विचार-विमर्श काफी जीवंत हो गया . परिचर्चा का संचालन शिक्षक मनोज कुमार ने किया ,जबकि अध्यक्षता राजेंद्र शर्मा ने की . प्रतियोगिता में गोपल शरण ,उज्जवल कुमार एवं राखी कुमारी ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया , जिसे केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य त्रिविक्रम शर्मा ने पुरस्कृत किया .
कार्यशाला में वशिष्ठ शर्मा , बबन शर्मा , मदन कुमार मिश्र , अर्चना कुमारी आदि ने पर्यावरण संरक्षन के लिए बच्चों को प्रेरित किया . शत्यपथ युवा मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डाॅ कोशलेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समस्याओं से आमजनों खासकर नई पीढ़ी को अवगत कराना तथा उन्हें जागरूक करना है .