28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से फिर गयी एक युवक की जान

करेंट से फिर गयी एक युवक की जानपचरूखिया के समीप खेत में जा रहा था युवकटूटकर गिरा था 11 हजार केवीए का केबुल जर्जर तार टूटकर गिरे रहने से हो चुकी है कई घटनाएं जहानाबाद . जिले के ग्रामीण इलाके में बिजली के जर्जर हालत वाली तार लोगों की मौत का कारण बन रही है. […]

करेंट से फिर गयी एक युवक की जानपचरूखिया के समीप खेत में जा रहा था युवकटूटकर गिरा था 11 हजार केवीए का केबुल जर्जर तार टूटकर गिरे रहने से हो चुकी है कई घटनाएं जहानाबाद . जिले के ग्रामीण इलाके में बिजली के जर्जर हालत वाली तार लोगों की मौत का कारण बन रही है. जर्जरता के साथ-साथ लटकी हालत में केबुल रहने एवं टूटकर गिरे रहने से लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. पिंजौर गांव के समीप इन्हीं कारणों से हुई एक किसान की मौत के बाद दूसरे ही दिन गुरुवार को भेलावर ओपी के पचरूखिया गांव के निवासी युवक जयराम कुमार (21 वर्ष ) की करेंट लगने से मौत हो गयी. खबर के अनुसार युवक अपने घर से निकलकर खेत की ओर जा रहा था. पूर्वाह्न करीब 10 बजे सिंचित एक खेत में जब उतरा उसी वक्त करेंट लगने से उसकी मौत हो गयी. बताया गया है कि 11 हजार केवीए का बिजली तार टूटकर खेत में गिरा हुआ था. जिससे वह स्पर्श कर गया था. इस घटना के एक ही दिन पूर्व बुधवार को भी भेलावर ओपी के ही पिंजौर गांव के निवासी किसान रामविलास यादव की करेंट लगने से मौत हो गयी थी. इन दोनों घटनाओं के अलावा पूर्व में भी उसी इलाके में कम से कम आधे दर्जन लोग असमय काल के गाल में समा गये हैं, जिसका कारण रहा है जर्जर हालत में लटके तार या तार टूटकर गिरा रहना .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें