जहानाबाद (नगर) : जिले के काको प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खालिसपुर में पंचायत सदस्यों का क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया . शिविर का उदघाटन प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद श्रीवास्तव ने किया . शिविर में विवेक आनंद ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है .
विद्यालय के संचालन के लिए प्रत्येक सदस्यों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी होना आवश्यक है . खाता संचालन , विद्यालय का निरीक्षण , अनुश्रवण , बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता , एमडीएम की गुणवत्ता , विद्यालय की आधारभूत संरचना की उपलब्धता एवं रखरखाव आदि बातों को सुनिश्चित कराना प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा सचिव की जिम्मेवारी है . इसके साथ ही शिक्षकों की उपस्थिती ,
उनके आने-जाने की समय की निगरानी , गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली , बच्चों की उपस्थिती आदि पर भी विद्यालय प्रबंधन समिति का विशेष ध्यान होना चाहिए . प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि आंगनबाड़ी के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी विकास समिति का निर्माण किया गया है परन्तू क्रियांवयन सही तरीके से नहीं होने के कारण यह कागजों पर सिमट कर रह गया है .