पुलिस पिकेट उड़ाने की माओवादियों की थी योजना जहानाबाद. जिले में किसी स्थान पर बड़ी घटना को अंजाम देने की माओवादियों की योजना थी. फिर से नक्सली दबदबा कायम करने के लिए किसी पुलिस पिकेट को भी उड़ाने की योजना थी. इस उद्देश्य के तहत माओवादियों की दो स्थानों पर बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस मुखबिरों की हत्या करने और ईंट भठ्ठा मालिकों से लेवी वसूलने की योजना बनायी गयी थी. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद इन संभावनाओं का खुलासा एसपी आदित्य कुमार ने किया. उन्होंनेे बताया कि नौ नवंबर को शंकरगंज गांव से पूरब चुहड़मल मंदिर के पास नक्सलियों का जमावड़ा लगा था. वहां बैठक हुई थी जिसमें कवि उर्फ मुनीलाल, मुकेश दास उर्फ लालदास मोची सहित कई नक्सली नेता शामिल हुए थे. इसके दूसरे ही दिन 10 नवंबर को भी आदमपुर गांव से उत्तर एक स्थान पर बैठक कर संगठन के नेताओं ने ईंट भठ्ठा मालिकों से लेवी वसूलने की फेहरिस्त तैयार की थी. साथ ही पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले को सफाया करने की हरी झंडी दी गयी थी. बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से नक्सलियों द्वारा अपने साथ केन बम लेकर घूमने के मामले का भी खुलासा हुआ है. मनोज केवट की गिरफ्तारी के बाद मिली कई महत्वपूर्ण जानकारी के अालोक में एसपी ने पुलिस अफसरों को चौकसी तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाए रखने के लिए सतर्कता के साथ छापेमारी किये जाने के सुझाव दिये गये हैं.
पुलिस पिकेट उड़ाने की माओवादियों की थी योजना
पुलिस पिकेट उड़ाने की माओवादियों की थी योजना जहानाबाद. जिले में किसी स्थान पर बड़ी घटना को अंजाम देने की माओवादियों की योजना थी. फिर से नक्सली दबदबा कायम करने के लिए किसी पुलिस पिकेट को भी उड़ाने की योजना थी. इस उद्देश्य के तहत माओवादियों की दो स्थानों पर बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement