25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डग्रिी नर्सरी का पर बने हैं प्रारंभिक शक्षिक

जहानाबाद(नगर) : शिक्षक नियुक्ति में व्यापक पैमाने पर फजीवाड़ा किये जाने के कई और मामले पकड़े गये हैं. चल रही निगरानी जांच में इस बार जो छह मामले पकड़े गये हैं. इसमें उजागर हुआ है कि अमान्य संस्थाओं के प्रमाण -पत्र के आधार के अलावा वैसे लोग शिक्षक बने हुए हैं जिनके पास नर्सरी टीचर […]

जहानाबाद(नगर) : शिक्षक नियुक्ति में व्यापक पैमाने पर फजीवाड़ा किये जाने के कई और मामले पकड़े गये हैं. चल रही निगरानी जांच में इस बार जो छह मामले पकड़े गये हैं. इसमें उजागर हुआ है कि अमान्य संस्थाओं के प्रमाण -पत्र के आधार के अलावा वैसे लोग शिक्षक बने हुए हैं जिनके पास नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र हैं पर वो प्रारंभिक शिक्षक बनकर जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित हैं. जांच के दौरान ऐसे छह मामले उजागर हुए हैं.

इस संबंध में डीपीओ (स्थापना) उपेंद्र सिंह ने संबंधित नियोजन इकाई के पदाधिकारियों को पत्र भेजा है और कहा है कि अमान्य संस्थाओं के प्रमाण -पत्र एवं फर्जी टीइटी के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को चिह्नित कर जांचोपरांत सेवा समाप्ति की कार्रवाई करें और कृत कार्रवाई से अवगत कराएं. जांच के क्रम में पता चला है कि उत्क्रमित मिडिल स्कूल नारायणपुर में रीता कुमारी और नजरू बिगहा उत्क्रमित मिडिल स्कूल में पदस्थापित कलावती देवी के प्रमाण पत्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एजूूकेशन (सीबीएचइ) उत्तम नगर नयी दिल्ली के हैं.

डीपीओ के अनुसार यह एक अमान्य संस्था है. इनके अलावा पूनम कुमारी, अवनीश कुमार ,संगीता देवी और मालती देवी जो क्रमश: सुकियावां,हाटी, जगुआ बिगहा और कोठिया गांव स्थित प्राथमिक और मिडिल स्कूल में पद स्थापित हैं उनके प्रमाण-पत्र अवैध बताये गये हैं. डीपीओ के मुताबिक इन लोगों के पास प्रारंभिक शिक्षक बनने की निर्धारित योग्यता नहीं है.नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के प्रमाण-पत्र पर ये प्रारंभिक टीचर बने हुए हैं. इन सबों पर समुचित कार्रवाई के लिए संबंधित नियोजन पदाधिकारी के पास पत्राचार किया गया है.

इसके पूर्व जहानाबाद में व्यापक पैमाने पर अवैध ढ़ंग से शिक्षक बहाली का मामला उजागर हो चुका है. नियमित 34 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है और 45 नियोजित शिक्षकों की डिग्री अमान्य रहने के कारण उन पर तलवार लटकी है. उनकी सेवा समाप्त हो सकती है. अवैध शिक्षक नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट के आदेश पर जो यहां जांच चल रही है उसमें और कई मामले पकड़े जाने की संभावना है.

तीन सौ से अधिक शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने कई बार मांंग किये जाने पर भी अपनी सेवा पुस्तिका अब तक विभाग में जमा नहीं किया है. जो संदेह के घेरे में है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी बिजुली राम ने बताया कि जिले के चार प्रखंडों से निगरानी जांच के लिए नियोजित शिक्षकों की प्रोफाइल निगरानी को सौंपा जा चुका है शेष तीन प्रखंडों में नियोजित शिक्षकों की प्रोफाइल निगरानी को सौंपने की कार्रवाई जारी है. जांच के उपरांत नियोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें