जहानाबाद (सदर) : मनरेगा की योजनाओं में हर हाल में मैन डेज बढ़ायें ताकि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली राशि जिले को समय पर प्राप्त हो सके. उपरोक्त बातें डीएम मनोज कुमार सिंह ने समाहरणालय कक्ष में मनरेगा की आयोजित बैठक में उपस्थित मनरेगा कर्मियों से कही.
उन्होंने सभी प्रोग्राम पदाधिकारी,पंचायत रोजगार सेवक से पंचायतों में जाकर मनरेगा योजना चयन करना तथा चयनित योजनाओं की अधिक से अधिक जॉब कार्डधारी मजदूरों को रोजगार दिलाना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी को आगामी 12 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मनरेगा की योजना में हर हाल में मैन डेज बढ़ाने का निर्देश दिया.
बैठक में डीएम ने पंचायतों में बन रहे मनरेगा भवन की समीक्षा की तथा उपस्थित प्रोग्राम पदाधिकारी को अगले माह तक निर्माणाधीन मनरेगा भवन को हर हाल में पूरा कराने का सख्त निर्देश दिया.
साथ ही डीएम ने सभी रोजगार सेवकों को पंचायतों में सभा का आयोजन कर मनरेगा की योजना में पइन, तालाब खुदवाने, ईंट सोलिंग तथा स्कूल एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय बनवाने की योजना का चयन करने का निर्देश दिया.
सभी को पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक रविंद्र गुप्ता, सभी प्रखंडों को प्रोग्राम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.