जहानाबाद : जिले में विधि-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए चलाये गए एस ड्राइव में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया .
इनमें वे लोग शामिल हैं जिनके विरुद्ध वारंट निर्गत था. एसपी आदित्य कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्षों ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की. खबर के अनुसार शकुराबाद से तीन, ओकरी से चार, परस बिगहा से पांच, पाली से एक, हुलासगंज से पांच, टेहटा से एक, मखदुमपुर से तीन, कड़ौना से एक, काको से तीन, जहानाबाद से चार, घोसी से चार और अनुसूचित जाति थाना क्षेत्र से दो लोगों की गिरफ्तारी हुई.
इधर भेलावर ओपी की पुलिस ने पिंजौरा के समीप रोको-टोको अभियान चलाया गया. बाइक के डिक्की की तलाशी ली और हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का सुझाव बाइक चालकों को दिया.