17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रताड़ना का आरोपित पति गिरफ्तार

जहानाबाद : महिला थाने की पुलिस ने टेहटा ओपी के सरेन गांव में छापेमारी कर प्रताड़ना का आरोपित वीजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .पकड़ा गया वीजेंद्र कुमार आर्मी मैन है, जिसकी गिरफ्तारी उसकी पत्नी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के […]

जहानाबाद : महिला थाने की पुलिस ने टेहटा ओपी के सरेन गांव में छापेमारी कर प्रताड़ना का आरोपित वीजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया .पकड़ा गया वीजेंद्र कुमार आर्मी मैन है, जिसकी गिरफ्तारी उसकी पत्नी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में हुई है.

इस मामले में बताया गया है कि गिरिजा कुमारी नामक 22 वर्षीया महिला की शादी टेहटा के सरेन निवासी विजेंद्र कुमार के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसकी नौकरी आर्मी में हुई. जब वह घर आता था तो कई तरह से उसे प्रताडि़त किया करता था. महिला को जबरन शराब पिलाता था , खुद भी शराब पीता था .

बताया गया है कि जब पत्नी शराब पीने से इंकार करती थी तो उसके साथ वह मारपीट करता था. साथ ही अप्राकृतिक यौन शोषण किये जाने की भी शिकायत एफआइआर में दर्ज है.ससुराल में प्रताड़ना सहते-सहते अंतत: गिरिजा उस वक्त महिला थाने पहुंची जब उसे जबरन शराब पिलाया गया .

सदर अस्पताल में मेडिकल जांच में भी महिला के शरीर में नशीला पदार्थ होने की पुष्टि हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जहानाबाद महिला थाने की एसएचओ कुसुम भारती ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की.

एसएचओ ने रविवार की शाम सरेन गांव स्थित उसके घर में छापेमारी कर आरोपित विजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया .मालूम हो कि विजेंद्र छुट्टी पर अपने घर आया था, जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें