जहानाबाद : शहरी क्षेत्र के स्टेशन का इलाका इन दिनों पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. वो वक्त दूर नहीं जब इस मार्ग पर पूरी तरह अतिक्रमणकारियों का बोल-बाला होगा. एनएच 83 पर बीचों-बीच बिक रही हैं सब्जियां. आम-आवाम भले ही परेशान हों मगर प्रशासन पूरी तरह खामोश.
अब धीरे-धीरे सड़क पर फैले इन कारोबारियों का मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा जैसे सड़क इनकी स्थायी दुकान बन गयी हो. बीच सड़क पर गद्दी लगा कर इत्मिनान से करते हैं दुकानदारी. स्टेशन के समीप का यह इलाका पूरी तरह ठेला-खोमचा वालों, फूटपाथी दूकानदारों से पटा दिखता है.
यातायात प्रभावित होने की चिंता किये बगैर ग्राहकों से मोल-भाव अब इनकी नियती बन गयी है. उंटा मोड़ से स्टेशन तक वाहनों की आवाजाही में चालकों को काफी मशक्त करनी पड़ती है. सामाजिक सरोकारों से दूर ग्राहक भी अब बेफिक्र होकर अपनी बाइक को इनकी दुकान के आगे खड़ी करने से गुरेज नहीं कर रहे.
इस दरम्यान अगर किसी बड़े वाहनों से इनकी बाइक छू भी गयी तो फौजदारी भी तय है. लिहाजा इस इलाके से गुजरने वाले वाहन चालक संभल कर ही वाहन चलाने में खुद की भलाई समझते हैं. वाहनों के रेलम-पेल के बीच भी इनका हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा. वाहनों का रास्ता भले ही बदल जाये. मगर इन कारोबारियों का सिंहासन कहां डोलने वाला.