जहानाबाद : सत्ता संभालते ही नीतीश सरकार ने कानून व्यवस्था बेहतर बनाये जाने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी है,जिसकी धमक शनिवार को सड़कों पर देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के तमाम नुक्कड़ों पर पुलिस बल तैनात थी. वहीं पुलिस के अधिकारी वाहनों की जांच करते देखे गये.
बाइक सवारों को सलीके से रोक कर वाहनों की डिक्की की जांच की जा रही थी. जांच में जुटे एसआइ बिन्देश्वर यादव ने बताया कि वाहनों के डिक्की की जांच करने का आदेश है ताकि कोई भी अपराधी प्रवृति का व्यक्ति हथियार या प्रतिबंधित सामग्री लेकर नहीं जा सके. शहर के अरवल मोड़, दरधा पुल, काको मोड़ समेत अन्य चौक-चौराहों पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी.
हालांकि अचानक हो रहे जांच से कुछ वाहन चालक इधर-उधर खिसकते दिखे ,वहीं कुछ लोग औचक जांच के भागीदार बने. हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के क्रम में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री या हरवे-हथियार बरामद नहीं किया गया है. यह पुलिस का रूटीन वर्क है जो आगे भी जारी रहेगा.
जिले के एसपी आदित्य कुमार ने कहा कि वाहन जांच पुलिस का रूटीन वर्क है लेकिन साथ ही विधि-व्यवस्था को और बेहतर बनाये जाने के ख्याल से वाहनों की जांच करायी जा रही है. नुक्कड़ों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. रात में पुलिस गश्त और तेज होगी. साथ ही साथ किसी भी इलाके में रोको-टोको अभियान चलाया जायेगा. आम लोगों के बीच सुरक्षा का भाव जागृत करना भी पुलिस का काम है.