जहानाबाद (नगर) : ग्रामीण इलाकों से आनेवाली महिला मरीज या प्रसूता ठेला-ऑटो से आने के बजाय 102 एंबुलेंस का प्रयोग करें. इसके लिए वे 102 नंबर पर डायल करें तथा इसका लाभ उठाएं. यह निर्देश जिलाधिकारी मो. सोहैल ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया.
समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का भुगतान उसी दिन हो. प्रसूता को घर जाने से पूर्व उसके हाथों में चेक मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु सार्थक प्रयास करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 102 एंबुलेंस का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें. वर्तमान समय में इसका 50 प्रतिशत की सदुपयोग हो रहा है. सरकार द्वारा इस नि:शुल्क सेवा का लाभ सभी मरीजों को मिले यह सूनिश्चित किया जाये.
बैठक में सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, एसीएमओ डॉ ओम प्रकाश, डीएस डॉ के के राय, डीआइओ डॉ ब्रज भूषण प्रसाद समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.