जहानाबाद : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो जाने से गुस्साए लोगों ने जम कर हंगामा मचाया .पहले तो अस्पताल पर पथराव किया फिर तोड़ फोड़ की और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया . जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों और राहगीरों के बीच मारपीट की घटना से अफरा तफरी मच गयी.
सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल और जाम स्थल पर पहुंची और हंगामा मचा रहे लोगों को बल पूर्वक खदेड़ भगाया. मंगलवार को यह घटना दोपहर करीब पौने एक बजे जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा निवासी रौशन कुमार (22 वर्ष) की करेंट लगने से हुई मौत के बाद हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार टेहटा गर्ल्स स्कूल के पास लक्ष्मी पूजा के लिए पंडाल बनाया जा रहा था. वहां बिजली जलाने के लिए गंगा ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार जब तार लगा रहा था उसी दौरान करेंट लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
आनन-फानन में युवक के परिजन और सहयोगी उसे इलाज कराने के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाय जहां अन्तत: उसकी मौत हो गयी. लापरवाही बरतने का आरोप लगा मचाया हंगामा:मृत युवक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया. पहले तो अस्पताल के इमरजेंसी पुरुष वार्ड पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए. इसके बाद वार्ड में घुस कर तोड़फोड़ की. वहां लगे सभी बेडों को उलट दिया.
फोल्डिंग बेड, स्लाइन स्टैंड और बिजली के बोर्ड तोड़ दिये. गुस्साए लोगों की हरकत को देखते हुए ड्युटी पर तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी वहां से भाग खड़े हुए. तकरीबन आधे घंटे तक अस्पताल में तोड़फोड़ से अफरा-तफरी मची रही. एक मरीज भी हुआ घायल: जिस वक्त तोड़-फोड़ की घटना हुई उस वक्त इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज का इलाज हो रहा था.
परसविगहा थाना क्षेत्र के मेदनीचक निवासी भुनेश्वर यादव को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था. जब पथराव हुआ तो खिड़की के टूटे शीशे और पत्थर से वे मामूली रूप से जख्मी हो गये. उनके परिजन मरीज को इमरजेंसी महिला वार्ड में ले जाकर उन्हें बचाया.सड़क जाम के दौरान मारपीट:सदर अस्पताल में हंगामा मचाने के बाद आक्रोशित भीड़ पहुंच गयी सड़क पर और अस्पताल के मेन गेट के सामने एनएच 83 को जाम कर दिया .
दीपावली को लेकर काफी भीड़ रहने की वजह से देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उधर उत्तेजित लोग डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी शुरू कर दी.करीब आधे घंंटे तक सड़क पर हंगामा मचता रहा. इसी बीच नया टोला मोहल्ला निवासी बाइक सवार एक युवक से प्रदर्शनकारियों की भिडंत हो गयी.
मारपीट की घटना हुई. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. पहले तो समझाया पर मामला शांत नहीं होता देख बल प्रयोग कर हंगामा मचा रहे लोगो को खदेड़ भगाया . युवक के शव को उनके परिजन लेकर टेहटा लौट गए. क्या कहते हैं उपाधीक्षक :
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और ड्युटी पर तैनात डॉक्टर का कहना है कि 12 बजकर 10 मिनट पर करेंट लगे युवक को भरती किया गया और 35 मिनट तक उसका इलाज किया गया. लेकिन हालत गंभीर रहने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप को डॉक्टर ने सिरे से खारिज कर दिया.