फर्जी कार्यक्रम चला ठगने वाले एनजीओ पर करें कार्रवाई ठगी के शिकार शिक्षिकाओं ने एसपी से लगायी गुहारफोटो : 02 जहानाबाद(नगर). ग्रामीण परस्पर बाल शिक्षा कार्यक्रम चला लोगों को ठगने वाले एनजीओ पर कार्रवाई की मांग ठगी के शिकार हुए लोगों ने की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर एनजीओ संचालक की गिरफ्तारी की मांग की है. सोमवार को दर्जनों की संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे ठगी के शिकर महिला शिक्षिकाओं ने एसपी से गुहार लगायी कि एनजीओ संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाये . मालूम हो कि ग्रामीण परस्पर बाल शिक्षा कार्यक्रम के तहत 40 बच्चों को पढ़ाने के लिये एक शिक्षक की नियुक्ति की गयी थी. जिले में ऐसे 16 सौ शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी , जो गांव स्तर पर एपील-बीपीएल परिवार के बच्चों को 39 तथा 44 रुपए लेकर पढ़ाते थे. इन शिक्षकों से नियुक्ति के नाम पर 35 सौ रुपये भी लिए गये थे. शिक्षकों को आश्वासन भी दिया गया था कि उन्हें 4 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति को लेकर एनजीओ द्वारा 17 सुपरवाइजर की भी बहाली की गयी थी, जो शिक्षकों की बहाली करते थे तथा उनसे पैसे वसूलते थे. उक्त एनजीओ ने शहर के होरिलगंज मोहल्ले में अपना कार्यालय खोल रखा था, जिसका इंचार्ज अवधेश कुमार, अशोक कुमार एवं सुनिता कुमारी को बनाया गया था. बहाल शिक्षक जब कई माह काम करने के बाद वेतन की मांग करने लगे तो कुछ दिन पूर्व एनजीओ कार्यालय में ताला लटका संचालक फरार हो गये.
फर्जी कार्यक्रम चला ठगने वाले एनजीओ पर करें कार्रवाई
फर्जी कार्यक्रम चला ठगने वाले एनजीओ पर करें कार्रवाई ठगी के शिकार शिक्षिकाओं ने एसपी से लगायी गुहारफोटो : 02 जहानाबाद(नगर). ग्रामीण परस्पर बाल शिक्षा कार्यक्रम चला लोगों को ठगने वाले एनजीओ पर कार्रवाई की मांग ठगी के शिकार हुए लोगों ने की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर एनजीओ संचालक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement