(जहानाबाद) : ओकरी ओपी क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में शकुराबाद थाना क्षेत्र के पती बिगहा निवासी मृतका के पिता बच्चा बिंद के बयान पर घोसी थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति तथा सास,ससुर पर दहेज के लिए उसकी हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाया गया है. सूचक बच्चा बिंद ने उल्लेख किया है कि वर्ष 2013 में वह अपनी बेटी रूबी कुमारी की शादी मोहन बिगहा गांव निवासी शंभु बिंद के पुत्र शंतु बिंद से किया था.
शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था लेकिन शादी के बाद से ही चैन तथा टीवी की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताडि़त किया जा रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर वह मोहन बिगहा आकर बेटी के ससुराल वालों से कहा था कि अभी मेरे पास पैसा नहीं है जब पैसा होगा तब दे देगें.
लेकिन 15 अक्तूबर को रतन बिगहा निवासी मेरे साढु को फोन कर बताया गया कि बकाया राशि नहीं मिलने पर लड़की की हत्या कर देगें. इसके बाद वह अपनी बेटी को मायके लेकर चला गया था. 30 अक्तूबर को दोबारा उसे ससुराल लाया गया था. ससुराल पहुंचने पर पति ने कहा कि तुम खाली हाथ आ गयी है
इस बात को लेकर उसके साथ मारपीट भी की गयी . 5 नवंबर को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर शव को जला दिया गया है. जब वह मोहन बिगहा पहुंचा तो घर में ताला लटका मिला तथा सभी लोग फरार मिले.