ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, सड़क जामजहानाबाद-घोसी मार्ग को किया जामबीडीओ की पहल पर पांच घंटे बाद हटा जाममृतक के परिजनों को दी गयी पारिवारिक लाभ दलाल के चकर में पड़ पहुंची थी झोलाछाप डाॅक्टर के पासझोलाछाप डाॅक्टर ने किया युटेरस का ऑपरेशनफोटो- 06 घोसी(जहानाबाद). घोसी स्थित एक झोलाछाप डाॅक्टर के क्लीनिक में इलाज कराने आयी महिला की मौत के बाद बवाल मच गया. मृतका के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी तथा उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए जहानाबाद-घोसी पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक उक्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा. आखिरकार बीडीओ तथा थानाध्यक्ष की पहल पर जाम हटा. मृतका के परिजनों को पारिवारिक लाभ तथा कबीर अंत्येष्ठी योजना का लाभ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार काको प्रखंड क्षेत्र के धरहरा निवासी विकास यादव की पत्नी सोनी देवी (28 वर्ष) पेट दर्द की शिकायत होने पर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी इलाज कराने आयी थी. पीएचसी में इलाज के क्रम में ही वह दलालों के चक्कर में पड़कर घोसी बाजार में संचालित झोलाछाप डाॅक्टर सुग्रीव प्रसाद के क्लीनिक में पहुुंच गयी. डाॅक्टर ने उसे युटेरस का ऑपरेशन कराने की सलाह दी. डाॅक्टर ने बताया कि बड़ा ऑपरेशन से बच्चा हुआ है जिसके कारण पेट दर्द की शिकायत रहती है. बच्चेदानी निकाल देने के बाद दर्द का स्थायी इलाज हो जायेगा. इसके लिए डाॅक्टर द्वारा 6500 रुपया की मांग की गयी. बुधवार को मरीज को क्लीनिक में एडमिट कराया गया तथा पैसा जमा कराने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के एक घंटे के बाद ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी. मरीज की हालत बिगड़ते देख डाॅक्टर ने परिजनों से उसे पटना ले जाने को कहा. लेकिन परिजनों द्वारा डाॅक्टर पर ही इलाज का दबाव बनाया गया. जिसके बाद डाॅक्टर द्वारा मरीज को एक सूई लगायी गयी. सूई लगाने के 15 मिनट के बाद ही मरीज की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह मरीज की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन क्लीनिक के समीप पहुंच जहानाबाद-घोसी पथ को बीआरसी के समीप जाम कर दिया. परिजन डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी तथा उसके उपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ बब्लू कुमार तथा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गये. करीब पांच घंटों के अथक प्रयास के बाद परिजन सड़क से हटने को तैयार हुए. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे काको बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया दिया गया. जबकि मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना का लाभ दिया गया.
ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, सड़क जाम
ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, सड़क जामजहानाबाद-घोसी मार्ग को किया जामबीडीओ की पहल पर पांच घंटे बाद हटा जाममृतक के परिजनों को दी गयी पारिवारिक लाभ दलाल के चकर में पड़ पहुंची थी झोलाछाप डाॅक्टर के पासझोलाछाप डाॅक्टर ने किया युटेरस का ऑपरेशनफोटो- 06 घोसी(जहानाबाद). घोसी स्थित एक झोलाछाप डाॅक्टर के क्लीनिक में इलाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement