जहानाबाद : काको थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के समीप संचालित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर से नकद रुपए और बैट्री सहित डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति लूटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात की है. हालांकि काको थाने की पुलिस लूट की इस घटना को संदिग्ध मान रही है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
बताया गया है कि टावर का नाइट गार्ड अरविंद कुमार अपने दो सहयोगियों के साथ ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान हथियार बंद पांच अपराधी आए और सभी को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.
इसके बाद वहां लगी 25 छोटी बड़ी बैट्री खोलकर ले भागे.गार्ड ने यह भी कहा है कि अपराधी उनके पैंट की जेब से 18 हजार रुपए भी लूट कर ले भागे. इस घटना की सूचना पाकर काको के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार तुरंत वहां पहुंचे और गार्ड के बयान के आधार पर आस-पास के इलाके में छापेमारी की.
किसी का कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह लूट का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पूर्व में भी उसी टॉवर में इसी तरह की घटना की गयी थी. पुलिस के अनुसार फिलहाल यह बैट्री चोरी का मामला प्रतीत हो रहा है तहकीकात की जा रही है.