रतनी (जहानाबाद) : प्रखंड क्षेत्र के चौदहो पंचायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड का वितरण किया जा रहा है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि कुल 1447 कार्ड प्राप्त हुआ है. जो सीधे पंचायत सेवक द्वारा लाभुकों को वितरण किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि झुनाठी में 73, कंसुआ में 165,कसवां में 115, लाखापुर में 99,मुरहरा में 51, नेहालपुर में 78, नारायणपुर में 54,नोआवा में 103,पंडौल में 77, रतनी में 149, सेसमा में 211, सिकंदरपुर में 129, सोहराईया में 100, व उचटा में 47 लाभुकों के बीच वितरण किया जायेगा. वहीं कौशल किशोर ने बताया कि बीएचएच कुपन वितरण की रिपोर्ट पंचायत सचिवों द्वारा जमा करा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को समाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को आइएफसी कोड, बैंक अकाउंंट व आधार नंबर को शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. ताकि पेंशनधारियों का पेंशन बैंक अकाउंंट पर ही वितरण कराया जा सके. इस अवसर पर पंचायत सचिव अनिल कुमार शेखर,बाल्मिकी शर्मा, नंदकिशोर सिंह शामिल थे.