30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मंडी में लगी आग , छह दुकानें जलकर राख

जहानाबाद(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के सराय रोड के समीप स्थित सब्जीमंडी में गुरुवार की रात 12:30 बजे आग लग गयी . सब्जी मंडी में आग लगने से छह दुकानें जलकर राख हो गईं . इस घटना में करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है . आसपास के लोगों के अथक […]

जहानाबाद(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के सराय रोड के समीप स्थित सब्जीमंडी में गुरुवार की रात 12:30 बजे आग लग गयी . सब्जी मंडी में आग लगने से छह दुकानें जलकर राख हो गईं . इस घटना में करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है . आसपास के लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया .

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की रात 12:30 बजे अचानक सब्जी मंडी की झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लग गई . आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना सब्जी विक्रेताओं को दी गई . सूचना मिलते ही सब्जी विक्रेता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए .

काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका . हालांकि इस बीच छह दुकानें जलकर राख हो गयीं . इस घटना में दुकानों में रखा सब्जी पंखा तथा कुछ नकद भी जलकर खाक हो गया . इस घटना में मो इलियास , मो कासिम , मो इजराइल , मो इस्माइल , मो. राफो कलिम की दुकानें जल गयी .

पीड़ित दुकानदारों का कहना था कि अलगली की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी चार बार सब्जी मंडी में आग लगी है . दुकानदारों की मानें तो शरारती तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है . हालांकि अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें