सदर : प्रखंड के मोथा गांव के किसानों ने नहर में पानी नहीं उपलब्ध कराये जाने के विरोध में जिला पदाधिकारी से मिलकर शीघ्र पानी उपलब्ध कराने की मांग की. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी को किसानों ने एक आवेदन भी दिया है. जिला पदाधिकारी ने कनीय अभियंता को बुलाकर अइयारा रजवाहा में अवरुद्ध पानी को खुलवाने का निर्देश दिया.
आवेदन में किसानों ने बताया कि उक्त नहर में पानी नहीं आने के कारण धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी है. इसका मुख्य कारण नहर के उपरी भागों में सुखी विगहा गांव के पास नहर को अवरुद्ध करना बताया गया है. इसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग के कनिय अभियंता अर्जुन सिंह को बुलाकर शीघ्र अवरुद्ध पानी खुलवाने का निर्देश दिया.
जिला पदाधिकारी ने पानी अवरुद्ध करने वाले लोगों को चिहिन्त कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. किसानों ने पानी नहीं उपलब्ध कराने के लिए सहायक अभियंता द्वारा लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है. आवेदन देने वालों में नंद किशोर पंडित , कपील देव सिंह, सुधांशु कुमार, रामप्रवेश सिंह, धनंजय कुमार सहित अन्य शामिल हैं.