वेतन भुगतान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलनआर्थिक संकट से जूझ रहे बच्चे
जहानाबाद (नगर) : टीइटी, एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला कोर समिति की बैठक हुई. बैठक में सरकार के आदेश के बावजूद दशहरा पर्व के मौके पर वेतन भुगतान नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस माह तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो संघ आंदोलन करेगा. संघ ने डीएम, डीइओ तथा डीपीओ को बकाया भुगतान शीघ्र करने का अनुरोध करते हुए कहा कि शीघ्र भुगतान नहीं होने पर पदाधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
बैठक में संघ के मीडिया प्रभारी ब्रज किशोर कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए डीपीओ ने वेतन भुगतान मेें कोई रुचि नहीं दिखाई जिसके कारण हजारों शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. पिछले चार माह से भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
इसका प्रभाव विद्यालयों के पठन-पाठन पर भी पड़ रहा है. संघ ने कहा है कि दीपावली-छठ पूजा के मौके पर भी अगर वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो पदाधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. संघ ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण के नाम पर अवैध उगाही का भी आरोप लगाया है. बैठक में विनित कुमार पांडेय , राकेश कुमार, रवि रंजन , संतोष कुमार, स्वेता कुमारी सहित अन्य शामिल थे.