12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार दो लोगों की हत्या से दहशत

लगातार दो लोगों की हत्या से दहशतकरपी (अरवल). थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवारा के अंदर विभिन्न गांवों में दो लोगों की गोली मारकर की गई हत्या. हत्या के बाद पुन: करपी क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. आये दिन हो रही हत्याओं तथा पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से पुलिस […]

लगातार दो लोगों की हत्या से दहशतकरपी (अरवल). थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवारा के अंदर विभिन्न गांवों में दो लोगों की गोली मारकर की गई हत्या. हत्या के बाद पुन: करपी क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. आये दिन हो रही हत्याओं तथा पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से पुलिस प्रशासन पर से लोगों का भरोसा उठने लगा है. पिछले दिनो थाना मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर लालबाग गांव निवासी भोला सिंह की सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं शुक्रवार की रात नरगां गांव के बधार में किसान दीनानाथ यादव की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद लोग दहशत में हैं. हत्या का कारण चाहे जो भी हो लेकिन इन हत्याओं से यह जाहिर होता है कि अपराधियों का मनोबल एक बार पुन: बढ़ने लगा है. बताते चले कि भोला सिंह की हत्या के बाद सड़कों पर सुबह मॉनिगवाक करने वाले लोगों में भी भय वश कमी देखी जा रही है. वहीं रात्रि में खेतों का पटवन करने वाले किसानों में भी खौफ देखा जा रहा है. क्योंकि पटवन करने के दौरान ही किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें