कनौदी गांव में एक ही परिवार के तीन युवकों को किया घायलपहले ईंट- पत्थर से मारा फिर दांत काटकर किया जख्मीई-रिक्शा के साथ छेड़-छाड़ करने से मना करने पर हुई घटना जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के कनौदी गांव में एक ही परिवार के तीन युवकों को पहले ईंट पत्थर से मारा फिर दांत काटकर घायल कर दिया गया. घटना मामूली बात को लेकर हुई . घायलों में कृष्णा कुमार चौधारी,उनके मौसेरा भाई अमीत कुमार और ममेरा भाई लक्ष्मी कांत चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. गांव के ही स्वर्गीय राजेंद्र यादव के तीन पुत्रों सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में घायल युवक कृष्णा चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दरभंगा में इंजिनियरिंग की पढ़ाई करता है आर्थिक संकट के कारण पार्ट-टाइम जॉब भी करता है. दशहरे में मौके पर वह अपने घर कनौदी में था और पार्ट टाइम जॉब के तहत ई-रिक्शा का प्रचार कर गाड़ी अपने मामा विजेंद्र चौधरी के घर के समीप खड़ा किया था. आरोप लगाया गया है कि गांव के ही तीन सगे भाई उनकी रिक्शा के साथ छेड़-छाड़ कर रहे थे. जिन्हें मना करने पर पहले गाली गलौज की ,फिर जाति सूचक शब्द कहते हुए ईंट पत्थर से मारा. बचाव करने पर मौसेरे भाई और मेमेरे भाई के साथ भी मारपीट की . यह भी आरोप है कि अभियुक्त ने लक्ष्मीकांत को गला दबाकर मारने की कोशिश की , और उन्हें दांत काटकर जख्मी कर दिया. रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप घायल युवकों ने लगाया है. पुलिस मामले का जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना अभी नहीं है.
कनौदी गांव में एक ही परिवार के तीन युवकों को किया घायल
कनौदी गांव में एक ही परिवार के तीन युवकों को किया घायलपहले ईंट- पत्थर से मारा फिर दांत काटकर किया जख्मीई-रिक्शा के साथ छेड़-छाड़ करने से मना करने पर हुई घटना जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी के कनौदी गांव में एक ही परिवार के तीन युवकों को पहले ईंट पत्थर से मारा फिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement