दुर्गापूजा : आदिशक्ति की उपासना में लीन रहे लोग, मांगी सुख-समृद्धिजिले भर में उत्साह से मनी विजयादशमी, त्योहार को लेकर हर जगह दिखी खासी चहल-पहलदेर रात तक पूजा -पंडालों में उमड़े श्रद्धालु,मां का आशीर्वाद पाने की लोगों में लगी रही होड़नौजवानों ने मित्र-मंडली के साथ मेले का उठाया लुत्फ, चाट-समोसे की दुकानों पर ग्राहकों की भरमारबच्चों ने झूले का लिया मजा, बुजुर्गों ने परिजनों के लिए की पसंदीदा सामानों की खरीदारीफोटो-1 से 10 तक इंट्रो : नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मां की भक्ति में डूबे श्रद्धालु दुर्गाष्टमी के बाद नवमी और दशमी को पूरी श्रद्धा-आस्था से माता अंबे के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. पहले आदिशक्ति की आराधना में लीन उपासकों ने कन्या पूजन और हवन कर विधानपूर्वक अपना व्रत समाप्त किया. बाद में आस्थावानों ने जयी-ज्यौनार के साथ नारियल फोड़कर प्रसाद बांटे. दुर्गापूजा के दौरान पूजा- पंडालों में पहुंचकर लोगों ने सगे-संबंधियों और परिवार के लिए सुख-समृद्धि मांगी. यहां मां अंबे का दर्शन पाकर पूरा इलाका निहाल हो उठा. जिले भर में विजया दशमी उत्साह से मनी. त्योहार को लेकर हर जगह खासी चहल-पहल दिखी. देर रात तक शहर समेत गांवों के पूजा- पंडालों में श्रद्धालुओं आना- जाना लगा रहा.जहानाबाद : दशहरे का त्योहार गुरुवार को पूरे उत्साह से जिले भर में मनाया गया. यहां नवमी से ही मां की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालु जुटे रहे. क्या गांव, क्या शहर विजयादशमी को लेकर हर कोई भक्ति रस से ओत-प्रोत रहा. महिलाओं में मां का श्रृंगार और सिंदूर चढ़ाने के लिए देवी मंदिरों से लेकर पूजा -पंडालों में आशीर्वाद पाने की होड़ लगी रही. नौजवानों ने मित्र-मंडली के साथ मेले का लुत्फ उठाया. चाट-समोसे की दुकानों पर ग्राहकों की भरमार रही. बच्चों ने झूले का मजा लिया, बुजुर्गों ने परिजनों के लिए पसंदीदा सामानों की खरीदारी भी की. जिला मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी का पूजा-पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. नवमी व दशमी को यहां पारंपरिक मेला देखने करीब 70 हजार लोग पहुंचे. थाना रोड, लाल मंदिर, सट्टी मोड़, अरवल मोड़, मलहचक मोड़, पंचमहल्ला, प्राचीन देवी मंदिर, काको मोड़, बाजार समिति मोड़, नया टोला, गौरक्षणी और कोर्ट एरिया में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं थीं. दिन में शहर में मेला देखने के लिए ग्रामीण इलाकों से भी खासी तादाद में लोग पहुंचे. शाम होते ही शहर की सड़कें दर्शनार्थियों की आवाजाही से पट गयी. ठाकुरबाड़ी के मेले में बच्चे और युवतियों में झूले को लेकर उत्सुकता देखी गयी. युवक यहां बैलून पर निशाना लगाने में ही मग्न रहे. फुटपाथ पर लगाए गए टेम्पररी स्टॉलों में महिलाएं श्रृंगार प्रसाधन की सामग्रियां खरीदने में जुटी थी, वहीं मिट्टी के बरतन और काठ के खिलौने की दुकानों पर भी ग्राहकों का भारी दबाव रहा. गौरक्षणी मंदिर में 51 कन्याओं को जुटाकर पूजन-भोज दिया गया. दशहरे के दौरान पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त की गयी थी. नुक्कड़ों पर पुलिस फोर्स व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. मुख्य बाजार में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था. कई जगहों पर बैरियर लगाकर गाडि़यों को रोका गया. डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ मनोरंजन कुमार, एसडीपीओ अशफाक अंसारी, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह आदि ने मेले पर नजदीक से नजर रखी. कुछेक चौराहों पर एहतियान वज्र वाहन को भी मुस्तैद किया गया था. सीसीटीवी से भी पंडालों की व्यवस्था की मॉनीटरिंग की गयी.
BREAKING NEWS
दुर्गापूजा : आदिशक्ति की उपासना में लीन रहे लोग, मांगी सुख-समृद्धि
दुर्गापूजा : आदिशक्ति की उपासना में लीन रहे लोग, मांगी सुख-समृद्धिजिले भर में उत्साह से मनी विजयादशमी, त्योहार को लेकर हर जगह दिखी खासी चहल-पहलदेर रात तक पूजा -पंडालों में उमड़े श्रद्धालु,मां का आशीर्वाद पाने की लोगों में लगी रही होड़नौजवानों ने मित्र-मंडली के साथ मेले का उठाया लुत्फ, चाट-समोसे की दुकानों पर ग्राहकों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement