25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर

हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर अश्लील गाना बजाया तो होगी कार्रवाईदशहरे को लेकर चौकस है पुलिस प्रशासन जहानाबाद . जिस तरह इस जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने में प्रशासन ने सजगता दिखाई ठीक उसी प्रकार दशहरा और मुहर्रम संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी की गई है. यदि किसी ने हुडदंग मचाने […]

हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर अश्लील गाना बजाया तो होगी कार्रवाईदशहरे को लेकर चौकस है पुलिस प्रशासन जहानाबाद . जिस तरह इस जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने में प्रशासन ने सजगता दिखाई ठीक उसी प्रकार दशहरा और मुहर्रम संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी की गई है. यदि किसी ने हुडदंग मचाने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. खासकर शराबियों और दंगाइयों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गये हैं. जहानाबाद के एसपी आदित्य कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वो अपने -अपने इलाके में कड़ी चौकसी बरतें. शहर में नवमी और विजयदशमी को उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर के सभी पूजा -पंडालों और नुक्कड़ों पर पैनी नजर रखने को कहा है. पुलिस के अनुसार शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों की खैर नहीं, उन पर ऐसी कार्रवाई होगी की वो काफी पछताएंगे. शहर में लाउडस्पीकर से अश्लील गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. भीड़ की आड़ में अश्लील हरकत करने वाले असमाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए शहर में सादे लिबास में पुलिस के जवान घुमते रहेंगे . यदि किसी मनचले ने गलत हरकत की तो वे सीधे जाएंगे जेल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें