चहुंओर गूंज रहे भक्ति गीत
जहानाबाद : मां काल रात्रि की पूजा अर्चना के साथ ही विभिन्न पूजा- पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पट खुल गया. इसके साथ ही पूजा- पंडालों में भक्ति गीत गूंजने लगे हैं. पूरा बाजार भक्ति गीत से गूंजायमान हो रहा है. शहर में साथ-साथ ग्रामीण इलाके में भी पूजा -पंडालों में भक्ति गीत सुनाई देने लगी है.