22 व 24 अक्तूबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें
जहानाबाद(नगर) : दशहरा एवं मुहर्रम के अवसर पर 22 एवं 24 अक्तूबर को जिले की सभी शराब की दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी. उक्त आशय का आदेश देते हुए डीएम मनोज कुमार सिंह ने उत्पाद अधीक्षक एवं सभी संबंधित थानाध्यक्षों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है.
ग्राम प्लेक्स में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने यह आदेश दिए .