जहानाबाद (नगर) : दुर्गापूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों एवं पुलिस पदाधिकारीयों के साथ डीएम ने तैयारी की समीक्षा की . ग्राम पलैक्स भवन में आयोजित बैठक में डीएम मनोज कुमार सिंह को प्रखंड वार पंडालों को दिये गये लाइसेंस से अवगत कराया गया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि बिना लाइसेंस के एक भी पूजा पंडाल नहीं लगेगा. डीएम ने सभी थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारियों को हिदायत दिया कि शांति समिति की बैठक में सांप्रदायिक सद्भावना कायम रखने के लिए अपील करें तथा प्रतिमा विसर्जन हर हाल में 22 से 23 अक्तूबर के बीच कराया जाए. बैठक में डीएम को बताया गया कि अबतक 200 से अधिक लोगों को धारा 107 के तहत निषेधात्मक कारवाई के लिए सूचिबद्व किया गया है. नोटिस देने की कारवाई की जा रही है.
डीएम ने निर्देश दिया कि इस पर पुन: सतर्कतापूर्वक छानबीन कर शेष बचे संदिग्धों को भी इस दायरे में लाएं . बैठक में एसडीओ मनोरंजन कुमार ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारीयों को ताकीद करते हुए कहा कि 20 अक्तूबर से 22अक्तूबर तक शाम 5 बजे से मध्य रात्रि तक भक्तों की भीड़ को देखते हुए पूर्ण सतर्कता बरती जाये.
असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखें. विसर्जन जूलूस अपने निर्धारित रूट एवं समय पर ही चले इसका पालन हो. बैठक में डीएम ने सीटी मैनेजर को साफ -सफाई संबंधी तैयारी अविलंब करने , पीएचइडी के कार्यपालक अभिंयता को विसर्जन स्थल एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करने , विधुत विभाग कार्यपालक अभियंता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया . बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.