27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे ज्यादा मतदान करने वाला ग्राम अषाढ़ी सबसे कम सम्हरीया रहा

सबसे ज्यादा मतदान करने वाला ग्राम अषाढ़ी सबसे कम सम्हरीया रहा कलेर(अरवल). मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान सर चढ़कर बोला. अरवल विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के अषाढ़ी गांव में जहां मतदाताओं ने 465 मतों में 356 मत डाले. इन मतों का प्रतिशत निकाला जाय […]

सबसे ज्यादा मतदान करने वाला ग्राम अषाढ़ी सबसे कम सम्हरीया रहा कलेर(अरवल). मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान सर चढ़कर बोला. अरवल विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के अषाढ़ी गांव में जहां मतदाताओं ने 465 मतों में 356 मत डाले. इन मतों का प्रतिशत निकाला जाय तो 76.56 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. अषाढ़ी गांव में पुरुषों की कुल संख्या 266 है जिसमें 208 पुरुषों ने मतदान किया जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 199 है जिसमें 148 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. महिला मतदाताओं ने 74.37 प्रतिशत का प्रयोग किया. अरवल जिले में 76.56 प्रतिशत अषाढ़ी में ही मतदान हुआ. सबसे कम मतदान सम्हरीया के बूथ संख्या 193 पर हुआ. जहां 1382 मतों में से कुल 444 मत ही पड़े. इसका प्रतिशत 32.13 प्रतिशत रहा. इस बूथ पर 795 पुरुषों में से 278 पुरुषों ने जबकि कुल महिला मतदाता 587 हैं जिसमें से 166 महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. कुल पुरुषों ने 34.97 प्रतिशत जबकि महिला मतदाताओं ने 28.28 प्रतिशत मत का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें