कुर्था बाजार में 41 वर्षों से स्थापित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार पटना हनुमान मंदिर की आकृति में बनाया जा रहा पंडाल नालंदा जिले से आये कलाकार बना रहे हनुमान मंदिर कुर्था (अरवल). कुर्था बीच बाजार स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल जहां लगभग 41 वर्षों से शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होती रही है. जानकारी के अनुसार विगत 41 वर्ष पूर्व कुर्था बाजार निवासी रामधनी सिंह माहूरी , मल्लु साव ,जंगाली राम , राजकुमार अग्रवाल द्वारा कुर्था बीच बाजार में प्रतिमा स्थापित की जाती थी. स्थानीय लोगों में ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गयी मुरादें मां दुर्गा पूरा करतीं हैं. हर वर्ष बड़ी संख्या में उक्त स्थल पर श्रद्धालु उमड़ते हैं तथा मां से तरह -तरह की मन्नतें मांगते हैं, आयोजक इस बार कुर्था बीच बाजार में पटना का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की आकृति का पंडाल थर्मोकोल से तैयार करवा रहे हैं. इस आकृति को स्वरूप देने में कलाकार लगातार जुटे हैं. हनुमान मंदिर की आकृति का पंडाल बना रहे नालंदा जिले के तेलहाड़ा के कलाकार पम्पी कुमार ने बताया कि थर्मोकोल पर पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर का कलाकृति उकेर रहे हैं. उक्त पंडाल में अत्याधुनिक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. पूरी आकृति तैयार करने के बाद उसे सजाने का काम किया जायेगा. दुर्गापूजा को लेकर नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा अच्छी खासी व्यवस्थाएं की जा रही है. इस बावत नवयुवक संघ के आदित्य अनिकेत, टिंकु ने बताया कि इस बार का पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगा.
BREAKING NEWS
कुर्था बाजार में 41 वर्षों से स्थापित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा
कुर्था बाजार में 41 वर्षों से स्थापित हो रही मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार पटना हनुमान मंदिर की आकृति में बनाया जा रहा पंडाल नालंदा जिले से आये कलाकार बना रहे हनुमान मंदिर कुर्था (अरवल). कुर्था बीच बाजार स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल जहां लगभग 41 वर्षों से शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement