25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर वोटरों ने दिखायी जवाबदेही

कुर्था : विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान में कुर्था विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान सभी बूथों पर वोटरों की खासी मौजूदगी रही. वोट करने के लिए नये मतदाताओं में जहां उत्सुकता बनी रही, वहीं पुरुष और महिला मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मतदान के दौरान […]

कुर्था : विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान में कुर्था विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान सभी बूथों पर वोटरों की खासी मौजूदगी रही. वोट करने के लिए नये मतदाताओं में जहां उत्सुकता बनी रही, वहीं पुरुष और महिला मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मतदान के दौरान प्रशासनिक अमला पूरी तरह सजग रहा, कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर मतदान केंद्रों परआइटीबीपी व बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था.

गांवों में बाइक सवार अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च करते देखे गये. मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय कोनी बूथ सं. 218 पर 10 बज कर 15 मिनट पर इवीएम खराब हो गयी, जिसे 10 बज कर 45 मिनट पर बदल कर फिर से मतदान शुरू कराया गया. जमालपुर गांव के बूथ सं. 229 के मतदान केंद्र उच्च विद्यालय, लारी पर एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों के पहुंचते ही वोट वहिष्कार करने का एलान कर दिया.

ग्रामीणों का आरोप था कि आजादी के बाद से जमालपुर गांव बुनियादी सुविधा से महरूम है. कुर्था प्रखंड में 12 बजे तक वोट का प्रतिशत 32 प्रतिशत रहा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कुर्था में 52.80% मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें