कुर्था विधानसभा चुनाव कुर्था. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 52.80% 53.35% 48.12%इंट्रो- शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दौरान कुर्था सीट पर 52.80 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान क्षेत्र के 235 बूथों पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष वोटरों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विकास की राह तलाशे. तमाम बूथों पर अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी के बीच सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं. इक्के-दुक्के पोलिंग बूथों पर इवीएम की गड़बड़ी की सूचना पर मशीन बदल कर मतदान शुरू कराया गया. लारी में वोट बहिष्कार के बीच एक-दो जगहों पर दो पक्षों में मामूली झड़प की सूचना है.मुख्य खबर 52.80% मतदान, वोटरों ने दिखायी जवाबदेहीकुर्था. विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान में कुर्था विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान सभी बूथों पर वोटरों की खासी मौजूदगी रही. वोट करने के लिए नये मतदाताओं में जहां उत्सुकता बनी रही, वहीं पुरुष और महिला मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मतदान के दौरान प्रशासनिक अमला पूरी तरह सजग रहा, कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर मतदान केंद्रों परआइटीबीपी व बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया था. गांवों में बाइक सवार अर्धसैनिक बल फ्लैग मार्च करते देखे गये. मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय कोनी बूथ सं. 218 पर 10 बज कर 15 मिनट पर इवीएम खराब हो गयी, जिसे 10 बज कर 45 मिनट पर बदल कर फिर से मतदान शुरू कराया गया. जमालपुर गांव के बूथ सं. 229 के मतदान केंद्र उच्च विद्यालय, लारी पर एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों के पहुंचते ही वोट वहिष्कार करने का एलान कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि आजादी के बाद से जमालपुर गांव बुनियादी सुविधा से महरूम है. कुर्था प्रखंड में 12 बजे तक वोट का प्रतिशत 32 प्रतिशत रहा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि कुर्था में 52.80% मतदान हुआ. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वोट पड़े 8 बजे-4.0% 9 बजे-9.6% 10 बजे-17% 11 बजे-26.00% 12 बजे-30.00% 1 बजे-41.00% 2 बजे-44.00% 3 बजे-47.00% 4 बजे- 52.80% झलकि यां मतदाताओं में दिखा उत्साह कुर्था डीह स्थित बूथ नं0 189 पर मतदाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी, जो अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वोट का किया बहिष्कार आदर्श मतदान केंद्र लारी बूथ नं 229 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. मतदाता एकजुट होकर विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे थे. मतदानकर्मी मतदाताओं के इंतजार में शाम तक बैठे रहे. इवीएम खराब उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोनी बूथ नं 218 पर मतदान के दौरान इवीएम खराब हो गयी. एक घंटे के बाद प्रशासन द्वारा इवीएम ठीक कर मतदान दुबारा चालू कराया गया. मशीन खराब होने के बावजूद मतदाता शांत दिखे. जज्बा- 80 साल की सूर्यमणी देवी बूथ नं 179, सूरा गांव के मतदान केंद्र पर पहुंची. वृद्धा ने वोट देकर अपनी जबावदेही तय की. वृद्धा ने कहा कि अच्छी सरकार बने और अच्छे जनप्रतिनिधि चुने जाएं, इसके लिए मैंने मतदान किया. जुनून- 20 साल की सावित्री कुमारी बूथ नं 192, प्रखंड मुख्यालय कुर्था में मतदान करने पहुंची. युवती ने कहा कि पहली बार वोट देकर अच्छा लगा. अपनी जिम्मेवारियों की समझ आ गयी. एंकर – पहले निभाया कर्तव्य, फिर चूल्हा-चौंका कुर्था बूथ संख्या 17पहले निभाया कर्तव्य, अब चूल्हा-चौंका की बारी. कुर्था के बूथ संख्या 17 पर वोट देने पहुंचे महिलाओं के हुजूम ने लोकतंत्र की इस महती उत्सव में जबरदस्त भागीदारी की. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होते ही घरों से निकली महिलाओ की टोली हंसते-गाते वोट देने पहुंची थी. उनका कहना था कि आज प्रदेश के लिए बड़ा दिन है. ऐसे में थोड़ी चूक उन्हें अगले पांच साल तक के लिए रुला सकती है. इधर, किंजर में बूथ संख्या 139 पर भी महिलाएं वोट देने के लिए अपनी बारी के इंतजार में पूरी तन्मयता से कतार में खड़ी थीं. सुनीता देवी, अंजनी कुमारी, सुलेखा देवी, पुनम देवी, पिंकी, विनीता देवी आदि महिलाओं ने कहा कि आज वे भी लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाने आयी हैं. ये गृहणियां घर का काम-काज छोड़ कर मतदान करने के बारे में कहती हैं कि पांच साल के बाद मौका मिला है. इसलिए पछताने से अच्छा है कि अपना मत देकर सूबे की सरकार का फैसला करें.
BREAKING NEWS
कुर्था विधानसभा चुनाव
कुर्था विधानसभा चुनाव कुर्था. वोटिंग प्रतिशत 2015 विस 2014 लोकसभा 2010 विस 52.80% 53.35% 48.12%इंट्रो- शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दौरान कुर्था सीट पर 52.80 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान क्षेत्र के 235 बूथों पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष वोटरों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए विकास की राह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement