चुनाव को लेकर प्रशासन सजगअरवल(ग्रामीण). डीएम अलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. सभी दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए दी गई स्वीकृति स्वत: रद्द हो गयी है. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर मत मांग सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार के सामग्री मतदाता को नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अब प्रत्याशी के लिए एक, प्रत्याशी के चुनाव एजेंट के लिए एक तथा एक अन्य वाहन की स्वीकृति है. लेकिन प्रत्येक वाहन पर झंडा नहीं रहेंगे तथा चालक सहित 5 से अधिक की संख्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी इवीएम की सीलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के 40 मतदान केन्द्र पर एन्ड्रॉयड फोन से लोकल युवा से फोटो ग्राफी कराया जायेगा. जबकि 24 मतदान केन्द्र पर विडियोग्राफी होगी. सभी मतदान केन्द्रों पर विकलांग, महिला एवं वृद्ध के लिए अलग-अलग कतार रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान 283100 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है. 2277 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. 39 लोगों को धारा 116 के तहत बांड भरवाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के मुताबिक 40 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स पहुंच गई है. इस मौके पर जिला सूचना पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चुनाव को लेकर प्रशासन सजग
चुनाव को लेकर प्रशासन सजगअरवल(ग्रामीण). डीएम अलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है. सभी दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए दी गई स्वीकृति स्वत: रद्द हो गयी है. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर मत मांग सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement